गांधी चौक में अाम रास्ते पर कीचड़ फैला हुआ है, इससे रास्ता अवरूद्ध हो गया है। इससे आम रास्ते को पार करना बड़ा ही मुश्किल हो रहा हैं। इस आम रास्ते से होकर बैंक, हिम्मतपुरा चौराहा व बाजार आदि में आवाजाही के लिए में ग्रामीणों सहित वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन इसके जिम्मेदार नाली की उचित व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इसके कारण चारों तरफ कीचड़ फैला है। जब वाहन चलते है तो कीचड़ उछलने से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं। कई बार राहगीर कीचड़ में गिरते भी नजर आए हैं। कस्बेवासियों ने समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की।
गांधी चौक में अाम रास्ते पर फैला कीचड़, रास्ता अवरूद्ध