उम्मेदनगर गांव के देवताओं की ढाणी रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पास ग्रामीणों को कई पक्षी मरे हुए मिले। लेकिन इन पक्षियों की मौत किस कारण से हुई। इसकी जानकारी किसी ग्रामीण के पास नहीं थी। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को मंदिर परिसर के पास मोर, मादा मोर सहित अन्य कई प्रजातियां के पक्षी मरे हुए मिले। ऐसे में ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इन पक्षियों का मरना शायद जहरीला चुग्गा खाने से हो सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह से मूक पक्षियों के साथ बड़ी संख्या में मरना चिंता का विषय है। इसके लिए विभागीय जांच होना जरूरी है कि इन पक्षियों के मरने की वजह क्या थी।
उम्मेदनगर क्षेत्र में रामदेव मंदिर के पास दर्जनों पक्षी मृत मिले